
०० देश का प्रहरी की पूरी टीम ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को किया याद
०० सिक्किम में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरा, 16 जवान हुए शहीद
रायपुर| उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं, सेना के शहीद हुए जवानों को देश का प्रहरी की टीम ने आज राजधानी के अनुपम गार्डन परिसर स्थित विजयंत टैंक के पास जवानों की शहादत को याद कर विनम्र श्रधांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाया साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की| इस अवसर पर प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल, पत्रकार भोजराज साहू, पत्रकार सनी विग उपस्थित थे|