
रायपुर| देश का प्रहरी की टीम न्यूज़ के सिलसिले में आज बलौदाबाजार के दौरे पर थी इस दौरान सर्दी के मौसम में जब ठण्ड से ठिठुर रहे बच्चो को देखकर “देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक का दिल पसीज गया उन्होंने तत्काल न्यूज़ टीम को गर्म स्वेटर व कम्बल लाने के कहा तथा गरीब असहाय बच्चो को वितरित किया इस दौरान स्वेटर व् कम्बल पाकर बच्चो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे| नन्हे बच्चो ने “देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल के संपादक व् पूरी टीम का आभार भी जताया|
प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल ने इस दौरान बताया कि हाल ही में सर्दी काफी बढ़ गई है, आम लोग भी ठण्ड से ठिठुर रहे है ऐसे में गरीब व् असहाय बच्चो को बिना गर्म कपड़ो के देखकर दुःख हुआ जिसके बाद इन बच्चो को ठण्ड से बचाने के लिए गर्म स्वेटर व् कम्बल वितरण कर इन्हें राहत दिलाने की छोटी सी कोशिश की गई है| प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल ने आम लोगो से गरीब असहाय लोगो की मदद करने की अपील किया है आज इस अवसर पर देश का प्रहरी के प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल के साथ पत्रकार भोजराज साहू, पत्रकार सन्नी विग विशेष रूप से उपस्थित थे|