
मुंबई : स्मृति ईरानी लंबे समय के बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं। वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन यानी क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट में दिखने वाली हैं। फैंस उन्हें टीवी पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि स्मृति का तुलसी किरदार आज भी सबके दिल में बसा है। अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल था कि क्या शो में काम करने की वजह से स्मृति पॉलिटिक्स से ब्रेक ले लेंगी तो एक्ट्रेस ने सच बताया है।
क्या बोलीं स्मृति
दरअसल, एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट किया, ‘डियर स्मृति ईरानी आपको टीवी पर वापसी करने के लिए ऑल द बेस्ट। आशा है कि इससे आप पॉलिटिक्स से ब्रेक लेंगी।’ इस पर स्मृति ने कहा, ‘कोई ब्रेक नहीं, कोई छुट्टी नहीं। मैंने 25 साल से मीडिया और पॉलिटिक्स में काम किया है, सिर्फ कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी के कारण एक दशक का ब्रेक लिया था। कभी अपनी संगठन जिम्मेदारी से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है।’
वहीं एक ने लिखा, ‘आपकी इस वापसी से मैं और मेरे जैसे हजार लोग जो आपके फैन हैं वो चाहते हैं कि आप पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहें। खासकर जब बंगाल और यूपी के इलेक्शन आने वाले हैं। वैसे आपकी टीवी पर वापसी से मेरी मां काफी खुश हुई थीं।’ इस पर स्मृति ने लिखा, ‘आपकी मां को मेरा प्रणाम। आप निश्चिंत रहें मैं संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को अच्छे से निभाऊंगी।’
कब आएगा शो
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 स्टार प्लस पर 29 जुलाई 2025 से आने वाला है। शो रात को 10.30 बजे आएगा। स्मृति के अलावा अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी बनकर वापसी कर रहे हैं। एकता कपूर ही इसे प्रोड्यूस करने वाली हैं। कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने एक पोस्ट कर बताया था कि पहले वह शो के दूसरे सीजन को बनाने के लिए तैयार नहीं थीं, उन्हें लगा था कि पता नहीं वह पहले की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं। लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि वह पूरा कोशिश करेंगी कि एक नई कहानी लेकर आएं और दर्शकों के दिल में दोबारा जगह बनाएं।