
०० समाज में सेवा भाव रखने वाली नेहा यादव ने गरीब-असहायों के लिए 36 कंबलो का दिया सहयोग
०० देश का प्रहरी टीम ने नेहा यादव जी की सेवा भाव के प्रति जताया आभार, कम्बल वितरण में किया सहयोग
०० गरीब असहायो को अलग अलग तरीके से आम लोग कर रहे मदद, “देश का प्रहरी” टीम कर रहा सेतु का काम
रायपुर| हमारे आसपास कई ऐसे गरीव-असहाय लोग है जिन्हें कई कारणों से कोई मदद नहीं मिल पाती है ऐसे लोगो की मदद करने के लिए “देश का प्रहरी” टीम लगातार अभियान चलाकर गरीब असहायों की तरह तरह से मदद करने हमेशा सजग रहते है| सेवा भाव को लेकर “देश का प्रहरी” टीम हमेशा से आमजनों को भी ऐसे लोगो की मदद करने की अपील करता रहा है इसी कड़ी में कई ऐसे दानशील जन मानस मिले जो कमजोर, असहाय, गरीबो की मदद करने का मन रखते है और बिना नाम व पहचान दिखाए मदद करना चाहते है|
आज ऐसे ही एक सभ्य महिला नेहा यादव ने सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीब-असहायों की मदद करने के उद्देश्य से “देश का प्रहरी” टीम को 36 कंबलो का बण्डल भेट किया, नेहा यादव द्वारा हमेशा से लोगो की मदद करने का जज्बा रखती है इसी तारतम्य में आज उन्होंने से “देश का प्रहरी” टीम से संपर्क कर अपनी ईच्छा जताई जिसके बाद से “देश का प्रहरी” टीम जाकर मिली और उनका इस नेक काम में योगदान देने का आशवासन दिया| से “देश का प्रहरी” टीम नेहा यादव की इस नेक पहल का आभार जताते हुए आगे भी असहायों गरीबो की सेवा करने की अपील किया है|