‘पीएम मोदी के परिवार जितना बड़ा किसी का परिवार नहीं…’, लालू यादव पर सीएम साय का पलटवार

दुर्ग। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ‘परिवारवाद’ तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है, पीएम मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं, वे 140 करोड़ के परिवार के मुखिया हैं।

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को आयोजित ‘जनविश्वास महारैली’ के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं। वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *