शादीशुदा युवती ने अपने प्रेमी की पति के साथ मिलकर की हत्या

०० भागने के लिए प्रेमी को बुलाया,जैसे ही पहुंचा तो उसके घरवाले ने टंगिया मारकर की हत्या

रायपुर| जशपुर जिले में एक शादीशुदा युवती ने अपने प्रेमी की पति के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपी युवती ने युवक को साथ भागने के बहाने बुलाया था। फिर जैसे ही युवक मौके पर गया तो युवती के पति ने युवक पर टंगिया से कई वार किए। वहीं युवती ने भी रस्सी से युवक का गला घोंट दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस केस में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।

बासनताला सुखबासुपारा बेलटोली रोड पर एक युवक का शव लोगों को खून से लथपथ हालत में सुबह मिला था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान सोनू यादव(36) के रूप में हुई थी। सोनू बासनताला का रहने वाला था। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि उसके 2 बच्चे भी हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी। जिस तरह से युवक का शव पर टंगिए के वार के निशान थे स्पष्ट हो गया था कि युवक की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने इस केस में और जांच तेज की। तब पुलिस को पता चला कि मृतक सोनू यादव गांव के ही बनडीपा मोहल्ले में जाया करता था। यहां उसकी पहचान सावित्री बाई चौहान(25) से हुई थी। जान पहचान के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच अवैध संबंध था। इस बात का पता चलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही सावित्री को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसका और सोनू यादव के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों फोन पर बात किया करते थे। इस बीच इस बात की जानकारी उसके पति ललित राम चौहान को हो गई थी। इसके बाद ललित ने मुझे सोनू से बात करने के लिए मना किया था। यहीं से हम दोनों की बातचीत कम हो गई। लेकिन सोनू ने मुझसे ही झगड़ा करना शुरू कर दिया था। वहीं मेरे पति का भी डेढ़ महीने पहले सोनू से झगड़ा हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *