आयुष्मान केंद्रों में मिलेगा सिकल सेल का निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, योग पर आज से सेमिनार,बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

रायपुर. बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस आज प्रदर्शन करने जा रही है. दोपहर 12 बजे विद्युत विनियामक कार्यालय के बाहर जनता से जनसुनवाई कर प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेसियों का कहना है कि लगातार बिजली दरों में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं. इसका विरोध किया जाएगा.

आज मनाया जाएगा विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस

रायपुर. राजधानी में आज विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आरोग्य मेला के साथ आधारित थीम पर कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में पीड़ितों को चिकित्सीय सहायता दी जाएगी. आयुष्मान केंद्रों में सिकल सेल का निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. 0 से 40 वर्ष आयु वर्ग की स्क्रीनिंग, जेनेटिक कार्ड वितरण किया जाएगा. रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी.

पीएम आवास योजना में अनियमितता, सचिव सस्पेंड

बिलासपुर. पीएम आवास योजना में अनियमितता बरतना पंचायत सचिव को भारी पड़ गया. आवास निर्माण की राशि में हेराफेरी करने पर जिला पंचायत सीईओ ने बिटकुला पंचायत सचिव भूपेंद्र यादव को सस्पेंड कर दिया है. तत्कालीन सचिव छोटेलाल साहू पर एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई भी की गई है.

योग पर दो दिवसीय सेमिनार आज से

रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में योग दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम ऑनलाइन मोड पर किया जा रहा है. भारतीय ज्ञान परंपरा में योग और अध्यात्म विषय पर पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के योग विभाग के विभाध्यक्ष जगेलाल गहरे पहले वक्ता के रूप में भारतीय ज्ञान परंपरा के परिपेक्ष्य में योग पर अपने विचार रखेंगे. दूसरे वक्ता के रूप में अतिथि प्राध्यापक शा ठाकुर रनमत सिंह महाविद्यालय, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह भारतीय ज्ञान परंपरा के परिपेक्ष्य में अघोर साधना विषय पर विचार रखेंगे. महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वीके अग्रवाल ने लोगों से इस सेमिनार का लाभ लेने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *