दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान महिला को सांड ने मारा जोरदार टक्कर, हुई मौत

गरियाबंद। ज़िले के मैनपुर ब्लॉक के सारनाबहाल गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की सड़क पर दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान 35 वर्षीय महिला पीलाबुड़ू को एक सांड ने जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क किनारे से गुजर रही थी तभी लड़ते हुए एक सांड ने उसे अचानक निशाना बना लिया। सांड ने महिला पर पेट और सीने में जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका पीलाबुड़ू मूल रूप से बिरिघाट गांव की रहने वाली थी, लेकिन कुछ वर्षों से अपने मायके सारनाबहाल में रह रही थी। उनके असामयिक निधन से गांव में शोक की लहर है। गौरतलब है कि इस घटना ने एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्या को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब मांग उठ रही है कि आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए तुरंत योजना बनाई जाए। “यदि समय पर सतर्कता बरती जाती, तो शायद एक जिंदगी बचाई जा सकती थी।”  दी गई है. 14 से 18 जुलाई तक चलने वाले सत्र में केवल 5 बैठकें होंगी, जिनमें वित्तीय और विधि विधायी कार्यों का निष्पादन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *