
रायपुर| सर्दी के मौसम में जब ठण्ड से ठिठुर कर लोग अपने घरो में दुबक कर बैठे होते है ऐसे मौसम में देश का प्रहरी की टीम अपनी मिशन पर कार्य करती है अपने कर्तव्य पथ के साथ ही समाज सेवा में भी हमेशा अग्रसर रहने वाली “देश का प्रहरी” टीम अपने सामजिक दायित्वों को भी लगातार निभाती रहती है इसी कड़ी में आज रायपुर रेलवे स्टेशन में खुले आसमान के निचे सो रहे गरीव-असहायों को खाद्य सामग्री का वितरण किया
“देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल के संपादक प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल ने इस दौरान बताया कि हाल ही में सर्दी काफी बढ़ गई है, आम लोग भी ठण्ड से ठिठुर रहे है ऐसे में गरीब व् असहाय की मदद करने रायपुर रेलवे स्टेशन पंहुचा जहा रात 12 बज रहे थे, ठंडी के मौसम में खुले आस्मनके निचे महज एक चादर या कम्बल में लिपटे बैठे गरीब असहायो को देखकर मन विचलित हो गया और उन्हें कुछ खाने को देने की ईच्छा हुई फिर क्या था “देश का प्रहरी” वेब न्यूज़ पोर्टल की टीम ने गरीव असहायों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जिससे काफी सुकून महसूस हुआ| प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल ने हमेशा आम लोगो से गरीब असहाय लोगो की मदद करने की अपील करते है आज इस अवसर पर देश का प्रहरी के प्रधान संपादक शैलेश आनंद सोजवाल के साथ पत्रकार भोजराज साहू, पत्रकार सन्नी विग विशेष रूप से उपस्थित थे|