
रायपुर : प्रदेश में अभी चावल उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें राशन दुकानों में सरकार के द्वारा 3 महीने का चावल एक साथ दिया जा रहा है। लेकिन 3 महीने का चावल एक साथ मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नई-नई पास मशीनों में सर्वर की गड़बड़ी के कारण लोगों को कई घंटों तक राशन दुकानों के सामने लाइन में लगना पड़ रहा है।
इसी तरह राजधानी रायपुर के तेलीबांधा, अमलीडीह सहित छोटापारा बैरनबाजार के राशन दुकान में भी लोगों की काफी लंबी लाइन देखी गई। यहां राशन लेने आए लोगों का कहना है कि वे सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े हैं। मशीन में गड़बड़ी के कारण एक आदमी की फिंगरप्रिंट पहचान में ही आधे घंटे से ज्यादा समय लग रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
तीन महीने का राशन लेने हितग्राहियों से मांग रहे ओटीपी
राशन दुकानों में सरकार के द्वारा 3 महीने का चावल एक साथ दिया जा रहा है लेकिन राशन दुकान संचालको द्वारा राशन कार्ड को मोबाइल से जोड़ने व ओटीपी बताने के बाद ही राशन दिया जा रहा है, अधिकतर हितग्राहियों के मोबाइल नम्बर राशन कार्ड से नहीं जुड़े है वही जिनके नम्बर जुड़े उनके पतियों का मोबाइल है ऐसे में राशन मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|