
भिलाई. रेलवे कंट्रेक्टर व होटल व्यवसायी के घर और संस्थानों में छापेमारी के बाद ईडी की टीम लौट गई, लेकिन इस कार्रवाई से उन व्यपारियों की सांसें फूल गई हैं, जिनका नाम महादेव ऐप की काली कमाई को हवाला के जरिए खपाने वालों की सूची में शामिल बताया जा रहा है. शहर का एक दुल्हेराजा भी इसमें शामिल बताया जा रहा है जो जयपुर में दुल्हे राजा सौरभ आहूजा की शादी में शामिल था. उसका साथी एक यू ट्यूबर पर भी ईंडी की नजर है. बताते हैं यह यू ट्यूबर भी रकम इधर उधर करने में मदद करता है.
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने होटल व्यवसायी के घर से 70 लाख रुपए का डिटेल, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का दस्तावेज जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई मनीलॉड्रिंग के साथ शराब घोटाले से भी जुड़ रहा है. बताया जाता है कि छापेमारी की कार्रवाई के बाद महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप की काली कमाई को इधर-उधर करने वाले ऐसे सारे व्यापारी गायब है, लेकिन सब के सब ईडी के रडार में है. क्योंकि जयपुर में हुई शादी का फुटेज ईडी के पास है. जिसमें सारे व्यापारी नजर आ रहे है.
व्यापारियों पर ईडी की नजर
जानकारी के मुताबिक ईडी सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई और रायपुर से शामिल हुए मेहमानों की कुंडली खंगाल रही है. ईडी को सौरभ की शादी समारोह का जो फुटेज मिला है उसमें भिलाई के कपड़ा व्यापारी, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, बिल्डर और ज्वेलरी व्यापारी शामिल हैं.
नौकरी की फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर लाखों की धोखाधड़ी, महिला वकील गिरतार
भिलाई. नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला वकील गीतांजली टंडन को पुलिस ने गिरतार किया है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-3 और चपरासी पद के लिए बाकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र दी थी. पुलिस ने आरोपी गीतांजली के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
पाटन टीआई अनिल साहू ने बताया कि 16 जनवरी 2024 को एमन बंजारे ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. आरोपी गीतांजली ने राजस्व विभाग में उनकी नौकरी लगाने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर 2 लाख रुपए दिया था. गांव के कई लोगों से उसने बात की और उन्हें भी राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-3 और चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. कई ग्रामीण उसकी बातों में आए और नौकरी की लालच में उसे पैसा दे दिए. लोगों को गुमराह करने के लिए उनका फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाया और सहायक ग्रेट-3 और चपरासी पद की फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया. लोग जब नियुक्ति पत्र लेकर विभाग में गए तब पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है, विभाग में भर्ती की वैकेंसी ही नहीं है.
पहले भी की थी धोखाधड़ी, तीन महीने जेल में थी
टीआई ने बताया कि गीताजंली ने इसी तरह गंडई थाना क्षेत्र के लोगों को झांसे में लिया था. उन्हें भी राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-3 और चपरासी पद की नौकरी की फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था. पुलिस ने उसे गिरतार कर जेल में भेज दिया. तीन महीने तक सेंट्रल जेल दुर्ग में थी. जनवरी में वह छूटी और फिर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया.
जमीन विवाद बना बालिका की मौत का कारण, पड़ोसी निकला हत्यारा
दुर्ग/कवर्धा. पांडातराई थाना क्षेत्र के गांव में घटित १६ वर्षीय बालिका की नृशंस हत्या की गुत्थी को कबीरधाम पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी कोई और नहीं मृतिका का पड़ोसी है जो जमीन विवाद के चलते उसके साथ बलात्कार की कोशिश की, इसमें सफल नहीं होने पर सब्बल से बालिका की बेहरमी से हत्या कर दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए. एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वाड और तकनीकी विश्लेषण इकाई को तत्काल सक्रिय किया गया. वहीं स्थानीय पुलिस बल को हर संभावित पहलू पर काम करने के निर्देश दिए गए. पुलिस की जांच में सामने आया कि बालिका की हत्या गांव के ही राजीव घृतलहरे पिता भगवाली(35) द्वारा की गई.
पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि आरोपी का पीड़िता के पिता से लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था. इसके अतिरिक्त वह नाबालिग बालिका पर पूर्व से ही गंदी नजर रखता था. जांच में यह बात भी उजागर हुई कि आरोपी अक्सर बहाने से आसपास मंडराता था और बालिका की गतिविधियों पर नजर रखता था. बुधवार की सुबह उसने यह सुनिश्चित किया कि बालिका घर में अकेली है. जब उसे यकीन हो गया कि उसके परिवार के सदस्य घर पर नहीं हैं तो वह भीतर घुसा. उसने बालिका के साथ जबरन बलात्कार का प्रयास किया, लेकिन बालिका ने इसका विरोध किया. आरोपी के साथ झूमा झटकी हुई. बालिका जब शोर मचाते हुए भागने लगी तो आरोपी ने उसे खींचकर कोठार के पास ले गया और वहां रखे सब्बल से बालिका की हत्या कर दी.
संवरेगी रिसाली निगम की तीन प्रमुख सड़कें
भिलाई . नगर निगम, रिसाली की सड़कें संवरेंगी. नगरोत्थान के तहत निगम क्षेत्र की 3 सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा. इसके लिए शासन ने 19 करोड़ 41 लाख रूपए की स्वीकृति दी है. राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे.
नगरोत्थान योजना से मैत्रीकुंज से मधुरिमा फेस 3 तक, आजाद चैक से आत्मानंद स्कूल कृष्णा टाकिज रोड तक और मुख्य मार्ग श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट तक. सड़कों के दोनों ओर जरूरत के मुताबिक पेवर ब्लॉक भी लगाया जाएगा. विधायक के ही प्रयास से विद्युतीकरण, नाली निर्माण, भवन निर्माण भी स्वीकृत हुआ है.
इन वार्डों को मिलेगी सुविधा
जिस मार्ग को संधारित किया जाएगा, वह व्यस्त सड़कों में शामिल है. पूरे दिन लोगों की आवाजाही होती है. वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली, 28 शक्तिविहार रिसाली, 24 आजाद मार्केट रिसाली, 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली, 23 प्रगतिनगर रिसाली, वार्ड 5 एचएससीएल कालोनी के नागरिकों को सुविधा मिलेगी.
बिजली के खंबों को किया जाएगा शिफ्ट
सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कई जगह सड़क किनारे विद्युत पोल बेतरतीब तरीके से लगा हुआ है. पहले विद्युत पोल को व्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा. इसके बाद डामरीकरण का कार्य शुरू होगा. राजीव गांधी चौक से कल्याणी मंदिर चौक तक भी सड़कों का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा. इस कार्य को पूर्ण करने भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने सहमति देते हुए प्रक्त्रिस्या आरंभ कर दी है. यह रिसाली क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए मुख्य सड़क है.
दुर्ग . दुर्ग शहर के चहुंमुखी विकास को नई गति प्रदान करने राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. विधायक गजेन्द्र यादव के सतत प्रयासों के फलस्वरूप दुर्ग को 2 नई फोरलेन सड़कों के साथ ही एक अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी सहरीडिंग ज़ोन बनाने के लिए 38.95 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. विधायक गजेन्द्र यादव ने शासन से 38.95 करोड़ की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा कि दुर्ग अब तेजी से विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. विधायक यादव ने बताया कि बजट में स्वीकृत कार्य के लिए अधोसंरचना मद से साइंस कालेज के पास जीई रोड से स्टेशन रोड निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके लिए 5 करोड़ 50 लाख और सिकोला नाला निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़, नगरोत्थान मद में स्टेशन रोड से शहीद चौक तक 800 मीटर फोरलेन निर्माण के लिए 9 करोड़ 75 लाख और राजेन्द्र पार्क चौक से शहीद चौक होते हुए आईएमए चौक तक चौड़ीकरण एवं फोरलेन निर्माण के लिए 9 करोड़ 27 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है.
अधोसंरचना की मजबूत नींव
इसी प्रकार सेंट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन परिसर 500 सीटर के लिए 11 करोड़ 42 लाख इस तरह कुल 38 करोड़ 95 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. यादव ने कहा कि यह स्वीकृति केवल एक विकास कार्य नहीं, बल्कि दुर्ग की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत अधोसंरचना की नींव है. शिक्षा, यातायात और नगरीय व्यवस्था के क्षेत्र में यह पहल दुर्ग को प्रदेश के अग्रणी शहरों में स्थान दिलाएगी.