
सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते फिर से तेज उछाल देखने को मिला है. महज सात दिनों में सोने का दाम 490 चढ़ गया है, जबकि चांदी 2710 महंगी हो गई है. जाहिर है कि निवेशकों का रुझान एक बार फिर कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है. 11 जुलाई को चांदी ने ऑल टाइम हाई बना दिया, जबकि सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब पहुंच चुका है.
Gold Silver Price
IBJA डेटा के मुताबिक क्या हुआ बदलाव?(Gold Silver Price)
सोना (24 कैरेट):
- 4 जुलाई: 97021 प्रति 10 ग्राम
- 11 जुलाई: 97511 प्रति 10 ग्राम
- एक हफ्ते में बढ़त: 490
चांदी (999 प्योरिटी):
- 4 जुलाई: 107580 प्रति किलो
- 11 जुलाई: 110290 प्रति किलो
- एक हफ्ते में बढ़त: 2710
विशेष बात यह है कि 11 जुलाई को चांदी अपने इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई, जबकि सोना पहले ही 18 जून को 99454 का ऑल टाइम हाई बना चुका है.
4 बड़े शहरों में सोने की ताजा कीमतें (11 जुलाई)
शहर24 कैरेट (10 ग्राम)22 कैरेट (10 ग्राम)दिल्ली9915090900मुंबई9900090750कोलकाता9900090750चेन्नई9900090750
2025 में अब तक कितना महंगा हुआ सोना-चांदी? (Gold Silver Price)
सोना:
- 1 जनवरी 2025 को कीमत: 76162
- अब (11 जुलाई): 97046
- बढ़त: 20882 यानी करीब 28 प्रतिशत
चांदी:
- 1 जनवरी 2025 को कीमत: 86017 प्रति किलो
- अब (11 जुलाई): 107934
- बढ़त: 21917 यानी लगभग 25.5 प्रतिशत
2024 के पूरे साल के मुकाबले, 2025 में महज 6 महीनों में ही दोनों धातुओं ने कहीं अधिक उछाल दिखाया है.
विश्लेषक क्या कह रहे हैं? (Gold Silver Price)
केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ टेंशन और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों को समर्थन मिल रहा है.
“इस साल सोना 1.03 लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.30 लाख प्रति किलो तक जा सकती है. अगर वैश्विक हालात ऐसे ही बने रहे, तो ये अनुमान सटीक साबित हो सकते हैं.” — अजय केडिया
क्या अब सोना-चांदी में निवेश करना समझदारी है? (Gold Silver Price)
मौजूदा माहौल में गोल्ड-सिल्वर एक बार फिर से सेफ हेवन एसेट्स के रूप में उभर रहे हैं. बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से यह समय उपयुक्त हो सकता है, खासकर तब, जब इक्विटी मार्केट्स में अस्थिरता बनी हुई है.
गोल्ड खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान (Gold Silver Price)
- BIS हॉलमार्क वाला ही सोना खरीदें.
- HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) जरूर जांचें.
- 6 अंकों का यह नंबर बताता है कि सोना शुद्ध है या नहीं.
- कैरेट वैल्यू देखें – 24K सबसे शुद्ध होता है, जबकि 22K अधिक टिकाऊ होता है.
सोना-चांदी अब सिर्फ आभूषण नहीं, बल्कि एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट टूल बन चुके हैं. एक ओर जहां सोने की चमक निवेशकों को सुरक्षा का भरोसा देती है, वहीं चांदी की तेजी रिटर्न की नई संभावनाएं खोल रही है.