अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज’ इन दिनों काफी चर्चा में बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए एक्टर राघव जुयाल को जन्मदिन की दी बढ़ाई

सुपरस्टार नानी (Nani) की अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज’ (The Paradise) इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) को जन्मदिन की बढ़ाई दी है. इस वीडियो के साथ फिल्म में उनके होने की भी पुष्टि हो गई है.

निर्माताओं ने शेयर किया खास वीडियो

बता दें कि ‘द पैराडाइज मुवी’ (The Paradise Movie) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस शानदार बीटीएस वीडियो के साथ राघव की इस फिल्म में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है. इस फिल्म में राघव जुयाल (Raghav Juyal) का किरदार गंभीर और दमदार है. सामने आए इस वीडियो में उनकी मेहनत और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है.

मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘द पैराडाइज- प्रतिभाशाली लोगों को शुभकामनाएं देता है. राघव जुयाल को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. एक ऐसे रोल में उनका स्वागत है, जो अनोखा होगा और सभी को आश्चर्यचकित कर देगा.’

बता दें कि फिल्म ‘द पैराडाइज’ (The Paradise) का निर्देशन श्रीकांत ओडेलाने कर रहे हैं. ये फिल्म 26 मार्च, 2026 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को कुल 8 तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *