गुवाहाटी से चेन्नई जा रही IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने दिया ‘Mayday’ का मैसेज

गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि इस विमान में फ्यूल की कमी के कारण पायलट ने ये फैसला लिया। बता दें कि, फ्यूल की कमी से जूझ रहे इस विमान के पायलट ने ‘fuel mayday’ यानी फ्यूल की कमी को लेकर एक आपातकाल कॉल जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के कारण विमान को समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। इसके चलते फ्लाइट ने चेन्नई के आसमान में कई चक्कर लगाए। जिससे ईंधन की कमी हो गई थी। वहीं, विमान में यात्री भी सवार थे और आपात स्थिति में इसे बेंगलुरु भेजा गया। फ्लाइट ने रात 8:15 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।

विमान को जाना था चेन्नई

बताया जा रहा है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे। फ्लाइट रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में उतरी। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया, ईंधन भरवाया गया और यात्रियों को रिफ्रेशमेंट दिया गया। सभी सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फ्लाइट ने रात 10:24 बजे फिर से उड़ान भरी और चेन्नई एयरपोर्ट पर सामान्य तरीके से लैंडिंग की। इस दौरान DGCA और अन्य संबंधित अधिकारियों को सारी जानकारी दी गई।

अहमदाबाद हादसे के बाद से यात्रियों में डर का माहौल

बता दें कि, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का इंटरनेशनल फ्लाइट भीषण हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं यह विमान जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया वहां मौजूद डॉक्टर और आम लोगों की भी मौत हुई। अबतक इस हादसे में 295 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे के बाद से भारत में हवाई सफर और सुरक्षा को लेकर सभी के मन में सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *